Sneh Rana Join RCB: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज शुक्रवार से होगा। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात जायंट्स के साथ होगा। आरसीबी की टीम को तीसरे सीजन के शुरू होने से पहले कई बड़े झटके लग चुके हैं। उसके कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से तीसरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। WPL के पिछले सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाली श्रेयंका पाटिल भी इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगी। इससे आरसीबी की टीम और फैंस दोनों को बड़ा झटका है। गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने श्रेयंका पाटिल के रिप्लेस्मेंट का ऐलान किया।
स्नेह राणा ने श्रेयंका पाटिल को किया रिप्लेस
स्नेह राणा ने आरसीबी की टीम में श्रेयंका पाटिल की जगह ली है। बता दें कि स्नेह राणा गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। वह ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहीं थी। इससे पहले दो सीजन उन्होंने गुजरात जायंट्स की ओर से खेले थे। हालांकि, इस दौरान वह प्रभावित करने में सफल नहीं रहीं। इसी वजह से उन्होंने ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। लेकिन स्नेह राणा को किस्मत का साथ मिला है। इसी वजह से उनकी एंट्री आरसीबी की टीम में हो गई है।
स्नेह राणा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 4 टेस्ट, 27 वनडे और 25 टी20 खेले हैं और इस दाएं हाथ की ऑलराउंडर ने 76 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है। बल्लेबाजी में स्नेह राणा ने 400 से अधिक रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
वुमेंस प्रीमियर लीग में अब तक खेले 12 मैचों में स्नेह राणा 8 विकेट चटकाने में कामयाब रही हैं। अब उनकी कोशिश इस मौके का फायदा उठाते हुए टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने की होगी। गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने आशा शोभना के रिप्लेसमेंट के तौर पर नुजहत परवीन को शामिल करने की घोषणा की थी।
गौरतलब हो कि आरसीबी की टीम इस बार अपना टाइटल बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसमें कप्तान स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी जैसे प्लेयर्स की अहम भूमिका रहेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल हो पाती है या नहीं।