RCB की हार के बाद भारतीय खिलाड़ी ने मांगी माफी, मैच के दौरान हुई थी बहुत बड़ी गलती; जानें क्या है पूरा मामला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम (Photo Credit: WPL)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम (Photo Credit: WPL)

Sneh Rana apologized: WPL 2025 में 24 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया। इसका रोमांचक अंत हुआ और यूपी की टीम ने सुपर ओवर में जीत हासिल कर ली। एक समय बेंगलुरु की टीम की जीत तय लग रही थी लेकिन यूपी की पारी के आखिरी ओवर में रेणुका सिंह की सोफी एकलेस्टन ने धज्जियां उड़ा दी, जिससे मैच टाई हो गया और बाद में सुपर ओवर से नतीजा निकला। हालांकि, इस मैच के दौरान सभी का ध्यान आरसीबी में शामिल स्नेह राणा ने खींचा। राणा ने मैच के दौरान जबरदस्त गेंदबाजी की और वाहवाही बटोरी लेकिन उसी दौरान वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिखीं। अब इस भारतीय खिलाड़ी ने इसके लिए माफी मांगी है और यह भी बताया कि मैच के दौरान उनका अकाउंट कौन हैंडल कर रहा था।

Ad

दरअसल, सोमवार को जब यूपी वॉरियर्स की टीम के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी चल रही थी, तभी स्नेह राणा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अकाउंट से कुछ एक्टिविटी हुई। ऐसे में फैंस कहा चूकने वाले थे और उन्होंने तुरंत इस गेंदबाज की क्लास लगा दी। राणा ने एक ट्वीट रिपोस्ट किया था, जिसमें उनकी तारीफ थी। अब उनकी तरफ से सफाई आई है और उन्होंने माफी भी मांगी है।

स्नेह राणा ने ट्वीट कर मांगी माफी

मैच के दौरान सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर स्नेह राणा ने सफाई पेश की और बताया कि उनका अकाउंट वह खुद नहीं, बल्कि मैनेजर हैंडल कर रहा था। वहीं उन्होंने माफी भी मांगी है। राणा ने अपने ट्वीट में लिखा,

"माफी मांगती हूं। पिछली शाम मैच के दौरान मेरे मैनेजर द्वारा गलत पोस्ट की गई थीं।"

आपको बता दें कि स्नेह राणा गुजरात जायंट्स का हिस्सा थीं लेकिन उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद नीलामी में उन्हें किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और लगा था कि अब यह गेंदबाज खेलती नहीं नजर आएगी। हालांकि, उन पर किस्मत मेहरबान हुई और आरसीबी की गेंदबाज श्रेयंका पाटिल की चोट स्नेह राणा के लिए वरदान बन गई। राणा ने अपने डेब्यू मैच में कमाल किया और यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications