RCB Big Win vs UP Warriorz : वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला गया। यह मुकाबला रोमांच की इंतिहा को पार कर गया। वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार सुपर ओवर देखने को मिला जिसमें आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। एलिस पेरी और डेनियल व्याट ने काफी धुआंधार पारी खेली। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स ने भी 180 रन बना दिए और मुकाबला टाई हो गया। यूपी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे और सोफी एक्लेस्टोन ने रेणुका ठाकुर के खिलाफ 17 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया। इसके बाद सुवर ओवर हुआ जिसमें यूपी वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 8 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम सिर्फ 4 रन ही बना सकी। इस तरह यूपी वारियर्स ने एक रोमांचक जीत हासिल की और आरसीबी को सुपर ओवर में आकर हार का सामना करना पड़ा।
(खबर अपडेट हो रही है...)