WPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में RCB को मिली हार, स्मृति मंधाना का शर्मनाक प्रदर्शन; एलिस पेरी की जबरदस्त पारी गई बेकार

आरसीबी को मिली हार (Photo Credit - @wplt20)
आरसीबी को मिली हार (Photo Credit - @wplt20)

RCB Big Win vs UP Warriorz : वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला गया। यह मुकाबला रोमांच की इंतिहा को पार कर गया। वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार सुपर ओवर देखने को मिला जिसमें आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। एलिस पेरी और डेनियल व्याट ने काफी धुआंधार पारी खेली। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स ने भी 180 रन बना दिए और मुकाबला टाई हो गया। यूपी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे और सोफी एक्लेस्टोन ने रेणुका ठाकुर के खिलाफ 17 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया। इसके बाद सुवर ओवर हुआ जिसमें यूपी वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 8 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम सिर्फ 4 रन ही बना सकी। इस तरह यूपी वारियर्स ने एक रोमांचक जीत हासिल की और आरसीबी को सुपर ओवर में आकर हार का सामना करना पड़ा।

Ad

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से इससे पहले एलिस पेरी और डेनियल व्याट ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। डेनियल व्याट और एलिस पेरी ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। डेनियल व्याट ने 41 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं एलिस पेरी ने भी एक और धुआंधार अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 57 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 90 रनों की जबरदस्त पारी खेली। एलिस पेरी का वुमेंस प्रीमियर लीग में यह अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा वो अब वुमेंस प्रीमियर लीग में 800 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। स्मृति मंधाना का प्रदर्शन इस मैच में खराब रहा। उन्हें दो बार मौका मिला लेकिन दोनों ही बार वो बुरी तरह फ्लॉप रहीं।

टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी ने एक समय 161 रन तक विकेट गंवा दिए। उनकी हार तय लग रही थी। हालांकि सोफी एक्लेस्टोन ने 19 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से 33 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया। इसके अलावा उन्होंने सुपर ओवर में भी 9 रन को डिफेंड किया। यूपी वॉरियर्स को उन्होंने अकेले दम पर जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications