Social media user accuses Natasa Stankovic of spending alimony on partying: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फैंस भी नताशा को देखना खूब पंसद करते हैं। नताशा पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। हालांकि नताशा को क्रिकेट जगत में हार्दिक पांड्या के कारण ही पहचाना जाता है। हालांकि, अब उन्होंने अपने दम पर खास पहचान बना ली है। नताशा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है।
नताशा स्टेनकोविक के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवनीत कौर की बर्थडे पार्टी में मजे करती हुई नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक के वायरल वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहींं उनके इस वीडियो पर हार्दिक और नताशा के तलाक से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला है।
यूजर ने नताशा स्टेनकोविक पर लगाया आरोप
नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बर्थडे पार्टी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं नताशा को उनकी लग्जरी लाइफ की वजह से सोशल मी़डिया पर ट्रोल किया जाता है।
नताशा के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अपने पति से लिए हुए तलाक के पैसे उड़ा रही है। यूजर्स अक्सर ही तलाक की वजह से नताशा पर तंज कसते हुए नजर आते हैं। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया का एक वर्ग ऐसा भी है जो नताशा के सपोर्ट में खड़ा नजर आता है।
बता दें कि इसी साल के जुलाई महीने में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हुआ था। तलाक के बाद नताशा अपने बेटे का बखूबी ख्याल हुई रखती हैं। फैंस नताशा को बेस्ट मॉम कहते हैं। नताशा जिस तरह से बिजी शेड्यूल होने के बावजूद अपने बेटे के साथ वक्त बिताती हैं, वह तारीफ के लायक है।