भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीका ए टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस टीम में गिहान क्लोएट और विआन मुल्डर की जगह काइल वेरेन और मार्को जेनसन को जगह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका ए का यह भारत दौरा 25 अगस्त से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार यानी 21 अगस्त को इस बदलाव की जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक क्लोएट को जहां चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है, वहीं मुल्डर भी अपनी पुरानी चोट से अभी पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं। जिसके कारण उन्हें आगामी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा चार दिवसीय सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।
भारत दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम में एनरिक नोर्त्जे, ब्यूरेन हेंडरिक्स और टेम्बा बवुमा का चयन किया गया था। जबकि जेनसन, लुंगी एनगिडी और थियुनिस डे ब्रुएन को भी कतार में इसलिए रखा गया था, कि जरूरत के आधार पर टीम में अदला-बदली की जा सके। जबकि डे ब्रूयन को भी दूसरे चार दिवसीय मैच के दौरान मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम से बाहर हुए रूडी सेकेंड, हेनरिक क्लासेन को मिला मौका
गौरतलब हो कि पूर्व में रूडी सेकेंड के ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने के कारण उनकी जगह हेनरिक क्लासेन को मौका दिया गया था। क्लासेन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नहीं की है। जबकि वह 14 वनडे मैच और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं। क्लासेन को वनडे सीरीज के लिए भी टीम में मौका दिया गया है, अब उनके सामने चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में जगह बनाना कड़ी चुनौती होगी।
दक्षिण अफ्रीका ए की चार-दिवसीय टीम : एडेन मार्करम (कप्तान), थियुनिस डे ब्रुएन, जुबैर हमजा, लुंगी एनगीडी, जॉर्ज लिंडे, पीटर मलान, एडी मूरे, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जेनसन, डेन पीड, वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।