विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि वो कप्तान बने रहें। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए हैं। एशिया कप में मिली हार के बाद उन्होंने पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि टीम मैनेजमेंट ने कप्तान बाबर आजम का साथ बिल्कुल भी नहीं दिया। कामरान अकमल के मुताबिक पाकिस्तान टीम का कोचिंग स्टाफ उतना ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आया।
पाकिस्तान की टीम एशिया कप में नंबर वन टीम के तौर पर आई थी लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। टीम को भारत के खिलाफ 228 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद श्रीलंका से भी पाकिस्तानी टीम हार गई और उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। वहीं जब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार मिली तो फिर टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर वहां पर मौजूद नहीं थे। वो डर्बीशायर की कोचिंग के लिए इंग्लैंड में थे।
बाबर आजम को कप्तानी से हटाना बहुत बड़ी गलती होगी - कामरान अकमल
कामरान अकमल के मुताबिक अकेले बाबर आजम की बजाय टीम मैनेजमेंट से भी सवाल पूछे जाने चाहिए। उन्होंने एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
अब वर्ल्ड कप काफी नजदीक आ गया है और इसी वजह से कप्तान को लेकर ज्यादा बात नहीं होनी चाहिए। कई लोग ये चाहते हैं कि बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया जाए। अगर कप्तान को चेंज किया जाता है तो फिर ये बहुत ही बड़ा ब्लंडर होगा। हालांकि सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है लेकिन आप मैनेजमेंट को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। अच्छे कोच कप्तान को बेहतर प्लान बनाकर देते हैं लेकिन ये कोचिंग स्टाफ मुझे बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि कप्तान को कोई मैसेज भिजवाया हो या कोई प्लानिंग करके दिया हो। कोई भी प्रोफेशनल एक साथ दो काम नहीं करेगा। हालांकि बाबर आजम को अब अपनी कप्तानी में काफी सुधार की जरूरत है।