Nitish Reddy Big Statement After Century In Melbourne Test : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले नितीश रेड्डी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को उनकी क्षमता पर यकीन नहीं था लेकिन उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको गलत साबित कर दिया है। नितीश रेड्डी के मुताबिक वो लोगों को बताना चाहते हैं कि वो यहां पर भारतीय टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत देने के लिए आए हैं।
नितीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 176 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाए। ऐसे में अब वो ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। नितीश रेड्डी ने काफी जबरदस्त पारी खेली है। इस शतक के बाद नितीश रेड्डी की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और उनकी काफी तारीफ की जा रही है।
बहुत सारे लोगों ने मेरी क्षमता पर सवाल उठाए थे - नितीश रेड्डी
मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद नितीश रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने शानदार परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा,
कुछ लोगों को मेरे ऊपर शक हो रहा था कि एक यंगस्टर जिसने आईपीएल में खेला है वो इतनी बड़ी सीरीज में परफॉर्म नहीं कर सकता है। मुझे पता है कि कुछ लोगों ने मुझसे इसी तरह से बात की थी। मैं उन्हें बस गलत साबित करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे बारे में जो कहा था वैसा नहीं है। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं यहां पर इंडियन टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि आप लोग सिर्फ एक या दो महीने से मुझे देख रहे हैं लेकिन मेरे लिए ऐसा है कि पिछले दो या तीन साल के मैं अपने पास्ट को देख सकता हूं, कि मैं अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर कितना काम कर रहा था। आईपीएल के बाद मुझे पता चला कि मेरी बैटिंग में क्या गलत है और मैंने इसके ऊपर काम किया और उसका फायदा अब मिल रहा है। मैं पिछले 2-3 साल से कड़ी मेहनत कर रहा हूं।