Shopie Shine and Shikhar Dhawan relationship confirm: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बल्ला नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। धवन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शिखर धवन अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीरें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से सोशल मीडिया पर खूब नजर आई और दोनों के लेकर खबरें आती रही कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं।साल 2024 में भी शिखर धवन और सोफी शाइन एक साथ स्पॉट हुए थे, वहीं इस साल की शुरुआत से दोनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। अभी तक शिखर धवन और सोफी शाइन को लेकर डेटिंग के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन हाल ही में दोनों ने इशारों-इशारों में अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। जी हां सोफी शाइन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।शिखर धवन और सोफी शाइन ने अपने रिश्ते की पुष्टि की बुधवार शाम सोफी शाइन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, इस पोस्ट में उन्होंने शिखर धवन को भी टैग किया है। शेयर की गई पोस्ट में सोफी शाइन, शिखर धवन के साथ प्यार भरा पोज देती हुईंनजर आ रही हैं और उन्होंने अपनी और शिखर की तस्वीर शेयर कर लिखा माई (आगे हार्ट इमोजी)। इससे यह तो साफ हो गया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस भी शिखर धवन के लिए बेहद खुश हैं, कि वह फिर से घर बसाने के लिए तैयार हैं। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि फाइनली भाई के फेस पर नेचुरल स्माइल आई, बहुत- बहुत मुबारक नई लाइफ के लिए, भाई आप सच में अच्छी लाइव डिजर्व करते हो।फैंस कमेंट (photo credit: instagram/sophieshine93)वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि ये जोड़ी सदा सलामत रहे खुश रहे। एक फैन ने धवन के मजे लेते हुए लिखा तो पाजी इसलिए कमेंट्री में नहीं दिख रहे थे। एक फैन ने लिखा कि भाई डाइवोर्स 11 से बाहर हो गए अब।