सौरव गांगुली के 49वें जन्मदिन पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने-अपने अंदाज में दी बधाई

Photo Credit - Twitter
Photo Credit - Twitter

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का आज जन्मदिन है। सौरव गांगुली आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में 2003 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

सौरव गांगुली ने ऐसे समय में टीम इंडिया की कमान संभाली थी जब टीम काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थी। लेकिन उन्होंने टीम को फिर से खड़ा किया और ये विश्वास दिलाया कि बाहर जाकर भी भारत मुकाबले जीत सकता है।

गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट खेले जिसमें से 21 में जीत मिली और 13 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं वनडे में 146 मैंचों में उन्होंने कप्तानी की 76 में जीत हासिल की। 2002 में उनकी कप्तानी में नेटवेस्ट ट्रॉफी में मिली जीत आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।

ये भी पढ़ें: हाशिम अमला ने 100 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर चौंकाया, 278 गेंद पर कुल 37 रन बनाए

गांगुली ने अपने वनडे करियर में 311 मैचों में 11363 रन बनाए और 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए। इसके अलावा कुल मिलाकर 38 शतक लगाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 132 विकेट भी हैं।

उनके जन्मदिन पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

सौरव गांगुली के जन्मदिन पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now