Sourav Ganguly Questions Indian Batters Performance In BGT : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में मिली हार के लिए भारतीय बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। सौरव गांगुली ने कहा कि जब आप टेस्ट क्रिकेट में 200 रन भी नहीं बना पाएंगे तो जीत कैसे मिलेगी।
दरअसल सिडनी टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में भारतीय बल्लेबाज 200 रन नहीं बना पाए। पहली पारी में भारतीय टीम 185 और दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन बनाकर ही ढेर हो गई। इसी वजह से टीम इंडिया इस मैच को नहीं जीत पाई और उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ी।
सिर्फ 170-180 रन बनाकर टेस्ट मैच नहीं जीता जा सकता है - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने इस हार का पूरा ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा,
हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें टेस्ट क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर आप अच्छी बैटिंग नहीं करेंगे तो फिर टेस्ट मैच नहीं जीत पाएंगे। सिर्फ 170-180 रन बनाकर टेस्ट मैच नहीं जीता जा सकता है। इसके लिए आपको कम से कम 350-400 रन बनाने होंगे। यहां पर किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है। हर किसी को स्कोर करना था।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 1-3 से गंवा दी है। भारत ने अपने टूर की शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी और पर्थ में खेला गया पहला मुकाबला जीत लिया था लेकिन उसके बाद से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए इस मैच में सीनियर बल्लेबाजों ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला। रोहित शर्मा तो जसप्रीत बुमराह जितने रन भी नहीं बना पाए।
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों ने तो अपना काम किया लेकिन बल्लेबाज वैसा योगदान नहीं दे पाए जिसकी जरूरत थी और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से सीरीज अपने नाम कर ली।