एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए या नहीं? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब; देखें वीडियो 

India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty
India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty

Sourav Ganguly Reacts on IND vs PAK Match Asia Cup: बीते शनिवार (26 जुलाई) को एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हुआ, जिसके आयोजन पर तलवार लटक रही थी। शेड्यूल के अनुसार एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टक्कर 14 सितंबर को होगी। इस मैच को लेकर अभी से ही ज्यादातर भारतीय फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और इसकी वजह से बीसीसीआई सोशल मीडिया पर निशाना भी बन रहा है। वहीं, इसी बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे भारत-पाकिस्तान मैच से कोई आपत्ति नहीं है।

Ad

बता दें एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप-ए में इन दोनों के अलावा ओमान और यूएई की टीम भी शामिल है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल मिलकर तीन मैच खेले जा सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ी प्रतिक्रिया

पहले ऐसे कहा जा रहा था कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से अब टीम इंडिया किसी भी इवेंट में पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलेगी। फैंस भी इस फैसले से खुश नजर आ रहे थे। लेकिन अब बीसीसीआई के फैसला बदलने से फैंस में आक्रोश है। इस मुद्दे पर जब ANI ने गांगुली से सवाल किया गया कि उन्हें क्या लगता है एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को मैच खेलना चाहिए? इस पर गांगुली ने कहा,

"मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल चलता रहना चाहिए। साथ ही, पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, लेकिन खेल रुकना भी नहीं चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोका जाना जरूरी है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाया, लेकिन वो बीती बात है। अब खेल खेला जाना चाहिए।"
Ad

बीसीसीआई करेगा एशिया कप की मेजबानी

एशिया कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास है। टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी 19 मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। इसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा ओमान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बंगलदेश यूएई और हांगकांग की टीम हिस्सा लेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications