भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को टेस्ट मैचों में सुधार करना होगा। सौरव गांगुली के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए कोहली काफी अहम होंगे और इसी वजह से उन्हें अपने गेम में सुधार की जरूरत है।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज फरवरी में शुरू होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर भारत को पहुंचना है तो फिर इस सीरीज में जरूर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। सौरव गांगुली के मुताबिक इस सीरीज में दोनों बराबर की टीमें हैं और इसी वजह से मुकाबला काफी तगड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम विराट कोहली पर काफी ज्यादा डिपेंड करेगी।
विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा 'निश्चित तौर पर विराट कोहली ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सुधार करना होगा क्योंकि भारतीय टीम उनके ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड करती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अहम सीरीज आ रही है और ये काफी जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमें बराबरी की हैं और इस बात की भी पूरी संभावना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल यही दोनों टीमें खेलें।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब पिछली बार टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था, तब कोहली उस वक्त केवल एक मैच खेलकर वापस लौट गए थे। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराकर इतिहास रचा था। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है और टीम इंडिया एक बार फिर से उनको टेस्ट सीरीज में हराना चाहेगी। दोनों ही टीमों के बीच काफी जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।