टीम इंडिया के वर्ल्‍ड कप 2023 खिताब जीतने का ये रहेगा असली फॉर्मूला, पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान ने किया खुलासा

Barbados India West Indies Cricket
सौरव गांगुली को विश्‍वास है कि भारतीय टीम मजबूत है और खिताब जीतने में जरूर सफल होगी

भारत की मेजबानी में इस साल 5 अक्‍टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket Odi World Cup 2023) का आयोजन होना है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गत चैंपियन इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और रनर्स-अप न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत (India Cricket Team) मेजबान होने के साथ-साथ खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने कहा कि मेन इन ब्लू ने अगर अच्‍छी बल्‍लेबाजी की तो वर्ल्‍ड कप खिताब जीत सकते हैं। गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम मजबूत है। अगर भारत ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की तो विश्‍व कप खिताब अपने नाम कर सकता है।

भारतीय टीम विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। पूर्व बीसीसीआई अध्‍यक्ष ने कहा, 'भारत को अच्‍छी बल्‍लेबाजी करनी होगी। अगर भारत ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की तो जीतेंगे। वर्ल्‍ड कप अलग है। एशिया कप अलग है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज अलग होगी। प्रत्‍येक टूर्नामेंट में निर्भर करेगा कि भारतीय टीम कैसा खेल रही है। भारत की टीम मजबूत है, लेकिन वर्ल्‍ड कप के दौरान उन्‍हें बेहतर खेलना होगा।'

सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्‍यीय भारतीय टीम पर खुशी जताई। गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को बस अच्‍छा खेलने की जरुरत है। पता हो कि एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगा।

गांगुली ने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम संतुलित है और अपना दिन होने पर वो बेहतर खेल दिखाकर मैच जीत सकती है। वहीं भारतीय टीम आठवीं बार एशिया कप खिताब जीतने के लिए जोर लगाती हुई नजर आएगी।

सौरव गांगुली ने कहा, 'पाकिस्‍तान की टीम काफी अच्‍छी है। उनका गेंदबाजी आक्रमण अच्‍छा है, जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ हैं। पाकिस्‍तान की टीम काफी संतुलित है। भारत भी मजबूत टीम है। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि उस दिन कौन बाजी मारेगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now