बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने अहमदाबाद में होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को फेवरिट बताया है। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है और सौरव गांगुली के मुताबिक भारतीय टीम फेवरिट है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जाता था लेकिन अब भारतीय गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं।
इस स्टेडियम का निर्माण पहले 1982 में हुआ था और उस वक्त इसमें 49 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता थी। अब इसे आधुनिक तरीके से बनाया गया है जिसमें कई तरह की फैसिलिटी उपलब्ध हैं। मोटेरा स्टेडियम का कार्य 2017 में शुरू हुआ था और पुराने निर्माण को तोड़ने में 9 महीने का समय लगा था।
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी गेंदबाजी में हुए फ्लॉप, दिग्गज की धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद टीम को मिली हार
सौरव गांगुली ने एएनआई से बातचीत में कहा "भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव आ गया है और हमारे क्रिकेटरों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अगर हमने यहां पर अच्छा खेल दिखाया और हम ये मुकाबला जीत सकते हैं। आमतौर पर मैं प्रेडिक्ट नहीं करता हूं लेकिन मेरे हिसाब से भारत यहां पर फेवरिट है।
सौरव गांगुली ने डे-नाईट टेस्ट मैचों को लेकर भी दी बड़ी प्रतिक्रिया
डे-नाईट टेस्ट मैचों को लेकर भी सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट को इस फॉर्मेट का फ्यूचर बताया है। गांगुली ने कहा "टेस्ट क्रिकेट का फ्यूचर पिंक बॉल टेस्ट है। मुझे याद है जब पहली बार हमने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था तो वो पूरी तरह से भरा हुआ था और लोगों ने भी काफी पसंद किया था। क्रिकेटरों को भी काफी मजा आता है। मेरे हिसाब से पिंक बॉल टेस्ट काफी सफल होगा।"
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने टॉप 3 टी20 प्लेयर्स के नाम बताए, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल