पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सौरव गांगुली की टेस्ट टीम और विराट कोहली की टेस्ट टीम की तुलना की है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर सौरव गांगुली और विराट कोहली की टेस्ट टीम के बीच मैच हो तो उस मुकाबले में सौरव गांगुली की टीम विराट कोहली की टीम पर भारी पड़ेगी।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने दोनों ही टीमों की तुलना की। आकाश चोपड़ा ने दोनों ही टीमों के उपलब्धियों के बारे में बात की।
आकाश चोपड़ा ने सौरव गांगुली की टीम के बारे में कहा,
हम लोग ऑस्ट्रेलिया खेलने गए और वहां पर सीरीज ड्रॉ कराया। हम लोग पाकिस्तान गए और वहां पर उनको हराया। भारत में हमने एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती और एक सीरीज हारे भी। सौरव गांगुली की टीम ने इंग्लैंड में भी सीरीज ड्रॉ करवाई। सौरव गांगुली की जो टीम थी वो काफी शानदार थी। वो एक ऐसी टीम थी जिसने विदेशों में जीतना सिखाया।
आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की टीम के बारे में कहा,
विराट कोहली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हराया। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही हराया। लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका में जरुर वो जीतने के करीब तक पहुंचे थे लेकिन 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: जब सौरव गांगुली ने वीरेंदर सहवाग से कहा था कि रन नहीं बनाओगे तो मैं टीम से ड्रॉप कर दूंगा
दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने ये टीम चुनी है।
सौरव गांगुली इलेवन: वीरेंदर सहवाग, आकाश चोपड़ा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान और अजित अगरकर।
विराट कोहली इलेवन: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह।
आकाश चोपड़ा ने सभी खिलाड़ियों की तुलना की और कहा कि रोहित और सहवाग की तुलना में सहवाग काफी आगे हैं। आकाश चोपड़ा और मयंक अग्रवाल की तुलना में उन्होंने कहा कि मयंक अग्रवाल काफी आगे हैं। इसके अलावा उन्होंने राहुल द्रविड़ को चेतेश्रर पुजारा से अलग बताया। सचिन और विराट की तुलना में सचिन आगे हैं। अजिंक्य रहाणे और वीवीएस लक्ष्मण की तुलना में लक्ष्मण आगे हैं। इसी तरह से आकाश चोपड़ा ने सभी खिलाड़ियों की तुलना की और कहा कि गांगुली की टीम कोहली की टीम से बेहतर है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट मैच की अपनी पारी को किया याद