ऋषभ पंत के T20 World Cup 2024 में खेलने की संभावना को लेकर आया बड़ा बयान, भारतीय दिग्गज ने किया खास आग्रह

ऋषभ पंत (Photo Courtesy: BCCI)
ऋषभ पंत (Photo Courtesy: BCCI)

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक साल से ज्यादा समय तक मैदान से दूर रहने के बाद, IPL 2024 में पूरी तरह फिट होकर वापसी की और उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं। ऐसे में फैंस और कुछ जानकार आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल किये जाने की भी बात कर रहे हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि किसी भी नतीजे से पहुँचने से पहले पंत को अभी कुछ और मैच खेलने देना चाहिए।

ऋषभ पंत दिसंबर, 2022 में कार एक्सीडेंट के दौरान घायल हो गए थे और उन्हें काफी ज्यादा चोटें आईं थी। हालाँकि, उन्होंने जमकर मेहनत की और पूरी तरह फिटनेस हासिल करते हुए आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी व विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, उनका बल्ला भी पिछले दो मैचों में जमकर चला और अर्धशतक निकले। अभी तक खेली चार पारियों में पंत ने 38 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाये हैं। उनके प्रदर्शन के कारण ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि उन्हें जून में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय स्क्वाड में होना चाहिए या नहीं।

MI vs DC मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, सौरव गांगुली ने बताया कि ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप की बहस में आने से पहले अधिक गेम टाइम आवश्यकता क्यों है। उन्होंने कहा,

ऋषभ पूरी तरह से फिट है। उसका फॉर्म शानदार रहा है। वह विकेटकीपिंग कर रहा है और अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन उसे कुछ मैच और खेलने दीजिए। अगर राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें चाहते हैं, तो मुझे एक और सप्ताह आंकने में लगेगा।

गौरतलब हो कि ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप टीम में विकेटकीपरों के स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि केएल राहुल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन और इशान किशन जैसे नाम भी विकल्पों में हैं। टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now