Sourav Ganguly suggests Rohit Sharma to play Perth test: भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की हिस्सेदारी पर संशय बना हुआ है, क्योंकि वह हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं। उन्होंने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वह पहले टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं। इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी एक अहम सुझाव दिया है और वह चाहते हैं कि रोहित जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना हों और पहला मैच खेलें। इसके पीछे उन्होंने एक खास वजह भी बताई है।
रोहित शर्मा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरूआती दो मैच में से किसी एक से चूक सकते हैं। तब उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था लेकिन अब स्पष्ट हो गया कि उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह के दूसरी बार मां बनने के कारण ऐसा किया। रोहित-रितिका 15 नवंबर को दूसरी बार पेरेंट्स बने और उनके घर एक लड़के ने जन्म लिया। ऐसे में पर्थ टेस्ट के शुरू होने में अभी कुछ दिन का समय बाकी है तो रोहित को लेकर चर्चा हो रही है कि अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाना चाहिए या नहीं।
भारतीय टीम को रोहित शर्मा की लीडरशिप की जरूरत है - सौरव गांगुली
RevSportz से बात करते हुए, सौरव गांगुली ने कहा:
"मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही जाएंगे क्योंकि टीम को लीडरशिप की जरूरत है। मुझे लगता है कि उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दे दिया है तो अब वह जा सकते हैं। वह जल्द से जल्द रवाना हों और उन्हें पर्थ में खेलना चाहिए। मैच एक सप्ताह दूर है और यह बड़ी सीरीज है। वह एक शानदार कप्तान हैं और भारत को शुरुआत करने के लिए उनकी कप्तानी की जरूरत है।"
बता दें कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे। इसकी पुष्टि हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की थी।