ब्लोम्फोंटिन में खेले गए तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए ने वेस्टइंडीज ए को 76 रनों से हराकर तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया। मुकाबले में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 274 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 126 पर ही सिमट गई, दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 272/5 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 421 का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 344 रन बनाकर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की तरफ से सिर्फ दो ही बल्लेबाज 50 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहे। खाया जोंडो ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान नील ब्रांड ने 62 रनों का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और पूरी टीम 67.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए केवन सिंक्लेयर ने पांच और शमर जोशेफ ने तीन विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 42.5 ओवर में ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ केविन सिंक्लेयर ही अर्धशतक बनाने में सफल रहे और सबसे ज्यादा 50 रन बनाये। जॉर्डन जॉनसन ने भी 33 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए डैन पैटरसन ने चार विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और 66 ओवर खेलने के बाद पारी घोषित की। ज़ुबैर हमजा ने नाबाद 110 रन बनाये। वहीं रुआन डी स्वार्ड्ट ने भी 86 रनों का योगदन दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शमर जोशेफ ने सभी पांच विकेट चटकाए।
421 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम के लिए कप्तान जोशुआ डा सिल्वा ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाये। वहीं किर्क मैकेंजी और केवम हॉज ने क्रमशः 81 और 47 रनों का योगदान दिया। इसके बावजूद टीम आखिरी दिन पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 91.1 ओवर ऑलआउट होकर मैच गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए डैन पैटरसन ने चार विकेट लिए।