Afghanistan vs South Africa, 1st ODI : अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका की हालत काफी खराब हो गई है। प्रोटियाज टीम 33.3 ओवर में मात्र 106 रन बनाकर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी टिकने नहीं दिया। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान, फजलहक फारुखी और 18 साल के युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर अफगानिस्तान को काफी सस्ते में समेट दिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय एकदम गलत साबित हुआ। 17 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी संभल ही नहीं पाई। टॉप ऑर्डर के सारे ही बल्लेबाज फेल रहे। त्रिस्तन स्टब्स और जेसन स्मिथ खाता तक नहीं खोल पाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स 12 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि टोनी डी जोर्जी ने 11 रन बनाए। कप्तान एडेन मार्करम भी सिर्फ 5 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।
वियान मुल्डर ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को 100 के पार पहुंचाया
दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 36 रन तक ही 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि प्रोटियाज टीम 50 के आंकड़े को भी क्रॉस नहीं कर पाएगी। हालांकि निचले क्रम में वियान मुल्डर ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 84 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसी वजह से टीम किसी तरह 106 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। अगर मुल्डर ने यह पारी नहीं खेली होती तो फिर दक्षिण अफ्रीका का 50 रन तक सिमटना तय था।
अफगानिस्तान के लिए चमका युवा स्पिनर
अफगानिस्तान की तरफ से 18 साल के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा फजलहक फारुखी ने 7 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए और राशिद खान ने 80 रन देकर 2 विकेट लिया।