दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप नॉकआउट में अब तक का रिकॉर्ड, क्या हटेगा 'चोकर्स' का टैग? 

Sri Lanka v South Africa - ICC Men
दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है

South Africa World Cup Knockout Matches Record : दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम ने लगातार मुकाबले जीतते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए यह कोई नई बात नहीं है। वो हर बार नॉकआउट तक पहुंचते हैं लेकिन इसके बाद उनकी कहानी खत्म हो जाती है। अभी तक कई ऐसे वर्ल्ड कप रहे हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका को सिर्फ सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल में हार मिली है। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में 'चोकर्स' के नाम से भी जाना जाता है। इसकी वजह यह है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम हर बार सेमीफाइनल में आकर ही अटक जाती है और आगे नहीं बढ़ पाती है।

अगर हम वर्ल्ड कप इतिहास पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 5 सेमीफाइनल हार चुकी है और टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार सेमीफाइनल में हार चुकी है। जबकि वनडे वर्ल्ड कप के 2 क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में भी दक्षिण अफ्रीका को हार मिली है। टी20 और वनडे वर्ल्ड कप को अगर मिला दिया जाए तो दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और 8 मुकाबलों में हाल का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम का एक मैच टाई रहा है।

दक्षिण अफ्रीका को कई बार सेमीफाइनल में शिकस्त मिली है

अगर हम पिछले कुछ वर्ल्ड कप को देखें तो 2015 और 2023 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में आकर हार गई। इससे पहले 2011 के वर्ल्ड कप में टीम को क्वार्टरफाइनल में हार मिली थी और 2007 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में शिकस्त मिली थी। टी20 वर्ल्ड कप में भी दक्षिण अफ्रीका का इतिहास कुछ खास नहीं रहा है। टीम आखिरी बार 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां पर उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका के सामने इस बार अफगानिस्तान की टीम है, जिनसे वो आज तक कभी नहीं हारे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सेमीफाइनल में उनका ये रिकॉर्ड बरकरार रहता है या नहीं। अगर टीम ने ये मैच जीता तो फिर इतिहास रच देंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications