South Africa Squad for West Indies Series : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि क्विंटन डी कॉक को जरुर टीम में जगह मिली है, जिनका फॉर्म आईपीएल 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा था।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। प्रोटियाज टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और पहला मैच 23 मई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 25 मई और तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों ही मैच सबीना पार्क स्टेडियम में होंगे। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
एडेन मार्करम आईपीएल में खेलने में बिजी हैं
एडेन मार्करम को टीम में जगह नहीं मिली है। इसकी वजह ये है कि वो इस वक्त आईपीएल 2024 में बिजी हैं। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच गई है और इसी वजह से वो वेस्टइंडीज सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। टी20 वर्ल्ड कप में प्रोटियाज टीम की कप्तानी वही कर रहे हैं और ऐसे में उनको लेकर काफी एहतियात बरता जा रहा है। उनकी अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज टूर पर रेसी वेन डर डुसेन टीम की अगुवाई करेंगे। गेराल्ड कोएट्जे और रीजा हेंड्रिक्स जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।
टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी रेस्ट दिया गया है। वो भी आईपीएल खेलने में बिजी हैं। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन को भी इसी वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है। वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
रेसी वेन डेर डुसेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ट कोएट्जे, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, बीजोर्न फॉर्च्युइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक कर्गर, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्ट्जे, नकाबा पीटर, रेयान रिकेल्टन, एंडिले फेहलकुवायो और तबरेज शम्सी।