South Africa squad for 1st match Tri-Series: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होना है, जिसमें होस्ट टीम के साथ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शामिल हैं। इस सीरीज के अपने पहले मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। प्रोटियाज टीम ने बिलकुल नए स्क्वाड का चयन किया है, क्योंकि इसमें 6 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की वापसी हुई है, जो चोट के कारण कुछ समय से बाहर थे।
SA20 के प्लेऑफ मैचों के कारण कई प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं किया गया शामिल
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में फिलहाल SA20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा। पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच 10 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा और SA20 के फाइनल की वजह से कुछ प्रमुख खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की त्रिकोणीय सीरीज की टीम में बाद में शामिल किये जाएंगे।
इन प्रमुख खिलाड़ियों में केशव महाराज और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं और त्रिकोणीय सीरीज के बचे हुए मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान SA20 के फाइनल के बाद 9 फरवरी को किया जाएगा।
नए खिलाड़ियों में बल्लेबाज मीका-ईल प्रिंस, तेज गेंदबाज गिडियोन पीटर्स और ईथन बॉश, और ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना, अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी मैच नहीं खेले हैं। वहीं मैथ्यू ब्रीट्जके और सेनुरन मुथुसामी टेस्ट और टी20 में खेल चुके हैं लेकिन इनका अभी वनडे डेब्यू नहीं हुआ है।
त्रिकोणीय सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी जहाँ वह ग्रुप बी में शामिल हैं। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच 21 फरवरी को अफगानिस्तान, दूसरा मैच 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और तीसरा मैच 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ होगा।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के सात खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे और सीधे आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। इन खिलाड़ियों में एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रसी वैन डर डुसेन, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, रयान रिकलटन और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली एमपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिडियोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन
पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला मैच, 8 फरवरी: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, लाहौर
दूसरा मैच, 10 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड, लाहौर
तीसरा मैच, 12 फरवरी: पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, कराची
फाइनल, 14 फरवरी: कराची