भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को मिली जगह

ट्रिस्टन स्टब्स को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण मौका दिया गया है
ट्रिस्टन स्टब्स को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण मौका दिया गया है

भारत के खिलाफ 9 जून से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान टेम्बा बवुमा संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं आईपीएल 2022 में खेल रहे कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक भी सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं चोट के बाद एनरिक नॉर्टजे भी इस सीरीज के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। सबसे हैरान करने वाला चयन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इस आईपीएल सीजन (IPL 2022) डेब्यू करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) का रहा, उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है।

21 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) टी20 चैलेंज में गेबेट्स वारियर्स के लिए खेलते हुए पिछले सीज़न शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया था। उन्होंने सात पारियों में 48.83 की औसत से 293 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 183.12 का था। इसके अलावा उन्होंने 23 छक्के भी लगाए थे। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए चुने जाने से पहले वह जिम्बाब्वे में दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम का भी हिस्सा थे।

इसके अलावा तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भी लम्बे समय बाद टी20 टीम का हिस्सा बने हैं। वह आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का हिस्सा थे।

इस दौरे पर मार्क बाउचर ही कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक आरोपों से बरी होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट के अनुरूप अपने कार्यकाल को 2023 वर्ल्ड कप तक जारी रखने की बात कही।

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिड़ी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन, मार्को जानसेन।

भारत और दक्षिण के बीच टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

मैच नंबर

दिन

तिथि

मैच

वेन्यू

1

गुरुवार

9 जून

1st T20I

दिल्ली

2

रविवार

12 जून

2nd T20I

कटक

3

मंगलवार

14 जून

3rd T20I

विज़ाग

4

शुक्रवार

17 जून

4th T20I

राजकोट

5

रविवार

19 जून

5th T20I

बेंगलुरु

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now