क्रिकेट न्यूज: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल घोषित

Ankit
Enter caption

दक्षिण अफ्रीका ने साल 2019-20 के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम दिसम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट खेलेगी, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर को सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ होगी।

दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थबांग मोरे ने कहा कि विश्व स्तरीय टीमों के खिलाफ सीरीज के लिए उत्सुक प्रशंसकों के लिए बड़ा समर सीजन रहने वाला है। इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टी20 व तीन वनडे खेलने के लिए आएगी। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से जबकि एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 29 फरवरी से होगी।

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज इस प्रकार से है:

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट 26-30 दिसंबर सेंचुरियन

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3-7 जनवरी केपटाउन

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टेस्ट 16-20 जनवरी पोर्ट एलिजाबेथ

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, चौथा टेस्ट ,24-28 जनवरी जोहान्सबर्ग

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडे, 4 फरवरी केपटाउन

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, दूसरा वनडे, 7 फरवरी डरबन

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडे,9 फरवरी जोहान्सबर्ग

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, पहला टी20 ,12 फरवरी ईस्ट लंदन

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी20,14 फरवरी डरबन

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी20,16 फरवरी सेंचुरियन

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज इस प्रकार से है:

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20, 21फरवरी, जोहान्सबर्ग

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20, 23 फरवरी पोर्ट एलिजाबेथ

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20, 26 फरवरी केप टाउन

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे, 29 फरवरी पार्ल

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे, 4 मार्च ब्लूमफ़ोन्टीन

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे, 7 मार्च पोचेस्ट्रूम

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links