इंग्लैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान, छह साल बाद प्रमुख खिलाड़ी की हुई वापसी 

रिली रोसौ को छह साल बाद दोबारा टीम में चुना गया है
रिली रोसौ को छह साल बाद दोबारा टीम में चुना गया है

इंग्लैंड दौरे और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सफ़ेद गेंद के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) चोट के कारण दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। बवुमा भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उन्होंने अंतिम मैच में भाग नहीं लिया था और अब वह इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीका को 3 वनडे, 3 टी20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ भी दो टी20 मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज के लिए छह साल रिली रोसौ (Rilee Rossouw) को भी चुना गया है।

टेम्बा बवुमा के बाहर होने के बाद, वनडे सीरीज के लिए केशव महाराज को कप्तानी सौंपी गई है। वहीँ इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी डेविड मिलर को मिली है।

21 वर्षीय तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कॉल-अप मिला है और उन्हें भी रोसौ की तरह केवल टी20 में ही शामिल किया गया है। वहीँ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को वर्कलोड की वजह से वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका का तीनों प्रारूपों का स्क्वाड

टेस्ट स्क्वाड

डीन एल्गर (कप्तान), सरेल इरवी, कीगन पीटरसन, रेयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, रस्सी वैन डर डुसेन, खाया जोंडो, काइल वेरेने (विकेटकीपर), डुआन ओलिवियर, कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन, साइमन हार्मर, लूथो सिपमला, केशव महाराज, ग्लेनटन स्टुरमैन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।

वनडे स्क्वाड

केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रासी वैन डर डुसेन, खाया ज़ोंडो, काइल वेरेने, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, लिज़ाद विलियम्स।

टी20 स्क्वाड

डेविड मिलर (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, रिले रोसौ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, गेराल्ड कोएत्ज़ी।

आपको बता दें कि इंग्लैंड दौर की शुरुआत 19 जुलाई से वनडे सीरीज के साथ होगी। वहीँ आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar