वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाले वनडे और टी20 सीरीज (SA vs WI) के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टी20 सीरीज के लिए टीम ने नया कप्तान नियुक्त किया है और यह जिम्मेदारी अब प्रमुख बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) संभालेंगे। इससे पहले टी20 की कप्तान टेम्बा बावुमा के पास थी लेकिन उन्होंने पिछले ही महीने टेस्ट कप्तान बनने के बाद, सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। बावुमा को टी20 से ड्रॉप भी कर दिया गया है।
एडेन मार्कराम जूनियर लेवल पर भी कप्तान के तौर पर सफलता का स्वाद चख चुके हैं। उनकी कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका ने 2014 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वहीं हाल ही में उन्होंने बतौर कप्तान सनराइज़र्स ईस्टर्न कैप के साथ SA20 लीग का ख़िताब अपने नाम किया था। उनकी सफलता को देखकर सनराइज़र्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल में भी अपना कप्तान नियुक्त किया है।
इसके अलावा जेपी डुमिनी को सीमित ओवरों का पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल में एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स और इस सत्र में पार्ल रॉक्स प्रोविंशियल टीम को कोचिंग दी थी।
एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है जबकि गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। मार्कराम, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और वेन पार्नेल पहले दो मैचों के लिए वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अंतिम वनडे के लिए स्क्वाड में शामिल किये गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड इस प्रकार है :
पहले दो वनडे के लिए : टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रेयान रिकेल्टन, एंडिले फेहलुकवायो, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स, रासी वैन डर डुसेन।
तीसरे वनडे के लिए : टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रेयान रिकेल्टन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स, रासी वैन डर डुसेन।
टी20 सीरीज के लिए : एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
आपको बता दें कि वनडे सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से और टी20 सीरीज की शुरुआत 25 मार्च से होगी। दोनों को मिलाकर कुल छह मुकाबले खेले जाएंगे।