दक्षिण अफ्रीका ने WTC फाइनल के लिए स्क्वाड का किया ऐलान, RCB के गेंदबाज की हुई वापसी

South Africa v India - 2nd Test - Source: Getty
मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी - Source: Getty

South Africa Squad WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले और अब इस चक्र में सिर्फ फाइनल खेला जाना बाकी है, जो कि 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में होना है। इस मैच के लिए आज पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हुआ, वहीं अब दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। प्रोटियाज टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में नजर आएगी। दक्षिण अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की अगुवाई में एक जबरदस्त स्क्वाड चुना है, जिसमें कई ऑलराउंड विकल्प भी शामिल हैं। वहीं तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी की भी वापसी हुई है, जो घरेलू सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और हाल ही में आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे।

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने टॉप ऑर्डर के लिए में टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाजों को रखा है। इसी वजह से मैथ्यू ब्रीट्ज़के को जगह नहीं मिली है। मध्य क्रम में खुद कप्तान टेम्बा बावुमा नजर आएंगे, वहीं उन्हें डेविड बेडिंगहम और ट्रिस्टन स्टब्स का भी साथ मिलेगा। रिकेल्टन के अलावा विकेटकीपर के रूप में काइल वेरेन भी हैं।

इसके अलावा पेस ऑलराउंडर्स के रूप में कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन और वियान मुल्डर जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में कागिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी के साथ डैन पैटरसन को भी मौका मिला है। हालांकि, एनगीडी की वापसी के कारण युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को ड्रॉप कर दिया गया है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। दक्षिण अफ्रीका ने स्पिन विभाग में केशव महाराज और सेनुरानी मुथुसामी को चुना है।

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, कोर्बिन बॉश, काइल वेरेन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी, डैन पैटरसन
Ad

दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड ने स्क्वाड को लेकर कहा,

"सबसे पहले, मैं इस टीम के लिए चयनित प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई देना चाहता हूं। यह ग्रुप के लिए WTC फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने का एक खास क्षण है। पिछले 18 महीनों में, हमने एक प्रतिस्पर्धी रेड-बॉल इकाई बनाने के लिए मेहनत की है, और यह उपलब्धि उस प्रगति को दर्शाती है। हमारी सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चयन में निरंतरता है, और हम उन खिलाड़ियों के मुख्य समूह के साथ रहे हैं जो इस डब्ल्यूटीसी चक्र का हिस्सा रहे हैं। हमने उन परिस्थितियों के लिए एक संतुलित टीम का चयन किया है जिनकी हम लॉर्ड्स पर उम्मीद करते हैं। मुझे खास तौर पर लुंगी को टीम में फिर से स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उसने मेहनत की है और हमें गेंद के साथ एक अनुभवी विकल्प प्रदान करता है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications