दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन (Theunis de Bruyn) ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ 4 दिसंबर से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। डी ब्रुइन अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण तीसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ब्रुइन को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में रासी वान डर डुसैन (Rassie van der Dussen) की जगह शामिल किया गया था।
ब्रुइन ने मेलबर्न टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 12 और 28 रन बनाए थे। प्रोटियाज टीम को इस मुकाबले में 182 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। याद दिला दें कि डी ब्रुइन को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर जल्दी क्रीज से बाहर निकलने के लिए दो बार चेतावनी भी दी थी।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार को ट्वीट किया, 'बल्लेबाज थियूनिस डी ब्रुइन सिडनी में तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए घर लौटेंगे। हम उन्हें अपनी जिंदगी के इस उत्साहित हिस्से के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'
डी ब्रुइन के तीसरे टेस्ट से बाहर होने का मतलब है कि वान डर डुसैन की दोबारा प्लेइंग 11 में वापसी होगी या फिर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को मौका मिलेगा। बता दें कि मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम क्रमश: 152, 99, 189 और 204 रन पर ऑल आउट हुई।
दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की सीरीज पहले ही 0-2 से गंवा चुकी है। प्रोटियाज टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दो शिकस्त से वह चौथे स्थान पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष स्थान पर है जबकि भारत और श्रीलंका क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर काबिज हैं।