होबार्ट में खेले गए तीसरे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 40 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से विजय प्राप्त की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन तक ही पहुंच सकी। डेविड मिलर को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और अच्छी गेंदबाजी भी की। क्विंटन डी कॉक (4), हेंड्रिक्स (8) और एडेन मार्करम (32) के विकेट काफी जल्दी गंवाकर मेहमान टीम मुश्किल में थी। इस समय कुल स्कोर 55 रन था। यहां से कप्तान फाफ डू प्लेसी (125) और डेविड मिलर (139) ने मिलकर न केवल टीम को संभाला बल्कि चौथे विकेट के लिए 252 रन जोड़ते हुए कुल स्कोर 300 के पार पहुंचाया। इन दोनों ने कंगारू गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते हुए शुरुआत में की गई अच्छी गेंदबाजी का कोई फायदा नहीं उठाने दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर खेलकर 5 विकेट पर 320 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही तथा क्रिस लिन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद आरोन फिंच भी 11 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। ट्रेविस हेड (6) का विकेट गिरते ही कुल स्कोर 39/3 हो गया। यहां से शॉन मार्श ने शतक लगाकर टीम को सहारा प्रदान करते हुए मार्कस स्टोइनिस (63) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मार्श 106 रन बनाकर आउट हुए तब अन्य बल्लेबाज दबाव में आ गया तथा बढ़ती हुए रन औसत की वजह से सेट होकर आउट हो गए। इनमें एलेक्स कैरी (42) और ग्लेन मैक्सवेल (35) के विकेट गिरते ही कंगारू टीम की हार सुनिश्चित हो गई। पूरी टीम 50 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 280 रन तक पहंची और 40 रन से पराजित होकर 2-1 से सीरीज भी हार गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को मैन ऑफ़ द मैच के अलावा मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका: 320/5 (139, स्टार्क 57/2)
ऑस्ट्रेलिया: 280/9 (शॉन मार्श 107, रबाडा 40/3)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें