पर्थ में तीन वन-डे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त 1-0 की बढ़त कायम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 38.1 ओवर में 152 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीसवें ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बनाए और मैच जीत लिया। डेल स्टेन को 7 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 4 रन पर गिरा। ट्रेविस हेड 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आरोन फिंच पांच और डार्सी शॉर्ट बिना खाता खोले चलते बने। यहां से कंगारुओं की मुश्किलें बढ़ती गई। एलेक्स कैरी (33) और नाथन कुल्टर नाइल (34) के अलावा कोई भी बल्लेबाजी मेहमान गेंदबाजों के सामने नहीं टिका। पूरे टीम 38.1 ओवर में 152 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई और मेहमान टीम को आसान लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका के लिए आन्दिल फेहलुकवायो ने 3, एनगिडी, स्टेन, और इमरान ताहिर को 2-2 विकेट मिले।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त शुरुआत की। क्विंटन डी कॉक (47) और रीजा हैंड्रिक्स (44) ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने पर मोर्चा एडेन मार्करम ने संभाला और 36 रन की उपयोगी पारी खेली तब तक टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई। फाफ डू प्लेसी 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने तीसवें ओवर की दूसरी गेंद पर 4 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। डेल स्टेन को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला। मेजबान टीम पर बचे हुए दोनों मैच जीतने का दबाव रहेगा।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 152/10 (कुल्टर नाइल 34, फेहलुकवायो 33/3)
दक्षिण अफ्रीका: 153/4 (डी कॉक 47, स्टोइनिस 16/3)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें