World Test Championship Points Table Update : दक्षिण अफ्रीका ने चटोग्राम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 273 रन से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने 10 साल के बाद एशिया में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। वो 10 साल से एशिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत रहे थे लेकिन अब बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भी बड़ी छलांग लगाई है। अब साउथ अफ्रीका की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच से पहले 47.6 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर थी। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी जीत से उन्हें काफी फायदा हुआ है। टीम के अब 54.17 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हो गए हैं। अब प्रोटियाज टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गई है। इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम पांचवें पायदान पर खिसक गई है। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ जीत से फायदा हुआ था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें पांचवें पायदान पर धकेल दिया है। इस जीत की वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई है।
भारतीय टीम WTC प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका की बात करें तो टीम इंडिया अभी भी पहले पायदान पर मौजूद है। भारतीय टीम के 62.82 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं और टीम पहले नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.50 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिनके 55.56 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। अब चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम आ गई है और पांचवें पायदान पर न्यूजीलैंड है।
टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो अपने बचे हुए 6 मैच में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे। ऐसे में भारतीय टीम की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया को उनके गढ़ में हराना आसान नहीं होगा।