इंग्लैंड को हराने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ने 'बैजबॉल' स्टाइल का उड़ाया मजाक

England v South Africa - First LV= Insurance Test Match: Day Three
England v South Africa - First LV= Insurance Test Match: Day Three

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket team) के कप्तान डीन एल्गर ने इंग्लैंड (England Cricket team) को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह हराने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' स्टाइल का मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें लगा था कि इंग्लैंड की टीम कड़ा मुकाबला करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इंग्‍लैंड को शुक्रवार को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के हाथों एक पारी और 12 रन से शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 165 रन बनाए और जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। वहीं दूसरी पारी में भी इंग्लिश टीम केवल 149 रनों पर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। डीन एल्‍गर के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

हमें लगा था कि दूसरी पारी में इंग्लैंड कड़ा मुकाबला करेगी - डीन एल्गर

इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के 'बैजबॉल' स्टाइल की काफी चर्चा हो रही थी। वहीं अब डीन एल्गर ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद कहा,

मुझे नहीं लगा था कि इंग्लैंड इतनी आसानी से हार मान लेगी। खासकर जब इस सुबह मैं उठा तो हमें लगा कि मेजबान टीम बेहतरीन बल्लेबाजी करके बड़ी लीड लेगी। हमने गेंद को अच्छे एरिया में डाला। खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन काम किया और सभी कोच काफी अच्छी सलाह देते हैं।

आपको बता दें कि इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड कहा है कि वह तीसरे दिन मैच खत्‍म होने से दंग रह गए हैं। लॉयड ने डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में कहा कि वो पहले टेस्‍ट मैच के इतने जल्‍दी खत्‍म होने के लिए तैयार नहीं थे और दक्षिण अफ्रीका ने इंग्‍लैंड को हर मामले में मात दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now