अच्छी बात है कि हम अंडरडॉग हैं...साउथ अफ्रीका के नए कप्तान ने न्यूजीलैंड टूर से पहले कही अहम बात

England v South Africa A - 3 Day Practice match: Day Three
England v South Africa A - 3 Day Practice match: Day Three

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के अनकैप्ड कप्तान नील ब्रांड (Neil Brand) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट सीरीज से पहले उनकी टीम के ऊपर अंडरडॉग का ठप्पा लग चुका है और वो इस चीज से काफी ज्यादा खुश हैं। नील ब्रांड के मुताबिक अंडरडॉग का टैग लगने की वजह से खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए काफी मोटिवेशन मिलेगा।

दरअसल क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी बी टीम भेजने का फैसला किया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए उन प्लेयर्स का चयन किया जो इससे पहले तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले थे और इनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। इसकी वजह ये है कि बोर्ड चाहता है कि उनके टॉप खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलें और टेस्ट क्रिकेट ना खेलें। इसी वजह से साउथ अफ्रीका बोर्ड की काफी आलोचना भी हुई थी कि वो टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं।

हम इसे एक मोटिवेशन की तरह ले रहे हैं - नील ब्रांड

साउथ अफ्रीका की इस टीम का कप्तान नील ब्रांड को बनाया गया है और उन्होंने कहा कि उनकी टीम के पास फर्स्ट क्लास मैचों का इतना अनुभव है कि वो इंटरनेशनल लेवल पर न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दे सकें। युवा बल्लेबाज ने कहा,

किसी ने ये लिखा था कि हमारी टीम में औसतन हर एक खिलाड़ी ने 96 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। ये एक्सपीरियंस काफी बड़ा होता है। हम अपनी तरफ से बेस्ट देंगे। मेरे हिसाब से ये अच्छा ही है कि हम अंडरडॉग की तरह जा रहे हैं। लोगों ने हमें पूरी तरह से खारिज कर दिया है और हम इसे एक मोटिवेशन की तरह ले रहे हैं। आखिर में हम साउथ अफ्रीका की जर्सी ही पहनेंगे और हम वास्तव में कुछ ना कुछ न्यूजीलैंड से लेकर आना चाहते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now