Temba Bavuma Injured Before 3rd Odi vs Ireland : दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बड़ा नुकसान हुआ है। टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा चोटिल होकर इस तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर रीजा हेंड्रिक्स को बुलाया गया है। वो सोमवार को मैच से पहले अबुधाबी पहुंच जाएंगे।
टेम्बा बवुमा को दूसरे वनडे मैच के दौरान ही चोट लग गई थी। बल्लेबाजी करते वक्त क्रीज में पहुंचने के लिए उन्होंने डाइव लगाया था लेकिन एल्बो की तरफ गिर पड़े थे और चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। बवुमा इसके बाद दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए भी नहीं आए थे। बाद में पता चला कि उनकी इंजरी गहरी है और वो तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। अब बाकी टीम के साथ टेम्बा बवुमा मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएंगे। वहां पर वो स्पेशलिस्ट से सलाह करेंगे। उनकी इंजरी को लेकर बाद में अपडेट दिया जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि वो बांग्लादेश के खिलाफ 21 अक्टूबर से होने वाली टेस्ट सीरीज तक फिट हो पाते हैं या नहीं।
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर पहले ही निजी कारणों की वजह से वापस घर लौट चुके हैं। सोमवार को होने वाले मैच में रेसी वेन डर डुसेन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की थी और सीरीज में 2-0 की लीड ले रखी है। भले ही टेम्बा बवुमा तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिससे कप्तान बवुमा की कमी टीम को महसूस नहीं होने वाली है।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में आयरलैंड के खिलाफ भले ही अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इससे पहले टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। टीम को अफगानिस्तान और आयरलैंड से टी20 में हार का सामना करना पड़ा था।