टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ

विराट कोहली का परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीका में अच्छा रहा है
विराट कोहली का परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीका में अच्छा रहा है

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इससे पहले मेजबान टीम के प्लेयर्स ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कप्तान टेम्बा बवुमा, एडेन मार्करम, केशव महाराज और कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।

टेम्बा बवुमा के मुताबिक भारतीय बैटिंग लाइन अप में विराट कोहली सबसे बड़ा खतरा साउथ अफ्रीका के लिए साबित हो सकते हैं। वहीं एडेन मार्करम ने कोहली को सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बताया है। जबकि केशव महाराज का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में तब तक 50 की औसत से बल्लेबाजी नहीं कर सकता है, जब तक उसके अंदर कोई खास बात ना हो। जबकि कगिसो रबाडा के मुताबिक उन्हें बड़े बल्लेबाजों के साथ मुकाबला करना पसंद है।

विराट कोहली को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है - टेम्बा बवुमा

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कई सारे प्रोटियाज प्लेयर्स ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया। टेम्बा बवुमा ने कहा,

विराट कोहली भारतीय बैटिंग लाइन अप में सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। आप उनको बिल्कुल भी नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। उन्हें यहां के कंडीशंस के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।

कगिसो रबाडा ने दिग्गज बल्लेबाज को लेकर कहा,

महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना हमेशा काफी शानदार होता है। विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमारे खिलाफ काफी सफलता हासिल की है लेकिन हम भी उनके खिलाफ सफल रहे हैं। मैं इस मुकाबले के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। आप इसी तरह की चुनौती के लिए खेलते हैं।

वहीं एडेन मार्करम ने कहा,

विराट कोहली काफी कड़े प्रतिद्वंदी हैं। भले ही हमारे पास सबसे ज्यादा स्किल नहीं है, लेकिन आप कितना फाइट करते हैं, ये मायने रखता है। विराट कोहली भी इन्हीं चीजों पर जोर देते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now