SA vs PAK 2nd T20I Match Report: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच 13 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रोटियाज ने 7 विकेट से मुकाबला जीता। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे, जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने इस टारगेट को तीन गेंदे शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रीजा हैंड्रिक्स मैन ऑफ द मैच बने।
सैम अयूब ने की शानदार बल्लेबाजी
मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मोहम्मद रिजवान 16 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 11 रन बनाए। इसके बाद बाबर आजम मैदान पर उतरे, जिन्होंने सैम अयूब के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनो के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की शानदार साझेदारी हुई। बाबर 20 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद उस्मान खान और तैयब ताहिर सस्ते में निपट गए। इरफान खान ने 16 गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान सैम अयूब थोड़े से अनलकी रहे, वह टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक पूरा करने से सिर्फ 2 रन पीछे रह गए। वह 98 रन पर नाबाद रहे। इस तरह पाकिस्तान ने 206/5 का स्कोर खड़ा किया था। दक्षिण अफ्रीका की तरह से दय्यान गालीम और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट झटके।
रीजा हैंड्रिक्स की शतकीय पारी में उड़ी पाकिस्तान टीम
207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। लेकिन उनके जोड़ीदार रीजा हैंड्रिक्स ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और शतक ही ठोक डाला। हैंड्रिक्स ने 54 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने185 के ऊपर से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंद में 117 रन जड़ दिए। उनकी पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। बता दें कि हैंड्रिक्स SA20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी JSK की ओर से खेलते हैं।
वहीं, रासी वैन डर डुसेन ने भी 66 रन की नाबाद पारी खेली। इन पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 19.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए 2 विकेट जहांदाद खान ने लिए।