दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में दर्ज की धमाकेदार जीत, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड गए गेंदबाज ने बरपाया कहर

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

South Africa vs Sri Lanka 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने अपने जीत के क्रम को जारी रखते हुए श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 109 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मेजबानी में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में इस धमाकेदार जीत के साथ ही 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मैच के 5वें दिन उनकी पूरी टीम 238 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।

2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच ग्केबरहा में खेला जा रहा था। इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 348 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम चौथे दिन खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 205 रन बनाकर जीत की स्थिति में लग रही थी, लेकिन मैच के आखिरी दिन श्रीलंका की पूरी टीम कुछ ही ओवरों में 238 रन पर ही ऑल आउट हो गई और प्रोटियाज टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रन से दी मात

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहला टेस्ट मैच 234 रन से जीतने के बाद इस मैच में भी मजबूत इरादें के साथ उतरी। यहां पर मैच के चौथे दिन प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी 317 रन के स्कोर पर आउट हुई। जिसके बाद श्रीलंका को जीत के लिए 348 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। मैच के चौथे दिन लंकाई पारी एक वक्त तो सिर्फ 122 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवाकर संकट में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद कप्तानम धनंजय डी सिल्वा और कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक 205 रन बना डाले थे।

प्रोटियाज गेंदबाजों ने लंका की दूसरी पारी 238 रन पर समेटी

आखिरी दिन श्रीलंका को सिर्फ 143 रन की जरूरत थी, ऐसे में लंका मैच में बनी हुई थी। नाबाद बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा और कुसल मेंडिस खेलने पहुंचे। लेकिन अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। कुसल मेंडिस को 46 के निजी स्कोर पर केशव महाराज ने आउट कर श्रीलंका को 219 के स्कोर पर छठा झटका दिया। इसके बाद तो लंकाई पारी ज्यादा देर नहीं चली और पूरी टीम दूसरी पारी में 238 रन पर ही आउट हो गई। कप्तान धनंजय ने जरूर 50 रन बनाए, लेकिन डेन पेटरसन और केशव महाराज के 5 विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 109 रन की बड़ी जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस के लिए टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications