सेंचुरियन में खेले गए दो टेस्ट सीरीज (SA vs WI) के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 87 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन 247 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 159 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला गंवा दिया। इससे पहले आज दक्षिण अफ्रीका की भी दूसरी पारी सिर्फ 116 रनों पर सिमट गई थी और टीम ने पहली पारी की 130 रनों की बढ़त की सहायता से वेस्टइंडीज को मुश्किल लक्ष्य दिया था।
कल के स्कोर 49/4 से आगे खेलते हुए आज भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। हेनरिक क्लासेन 5 रन बनाकर 57 के स्कोर पर आउट हुए। एडेन मार्कराम की पारी भी 47 के निजी स्कोर पर थम गई। निचले क्रम से गेराल्ड कोएट्जी ने 20 और कगिसो रबाडा ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम के स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पारी 28 ओवर में 116 पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने पारी की तीसरी ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को कगिसो रबाडा ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इस विकेट के साथ ही लंच की घोषणा हो गई। लंच के बाद, भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा और देखते ही देखते स्कोर 33/5 हो गया। यहाँ से जर्मेन ब्लैकवुड और जोशुआ डा सिल्वा ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। डा सिल्वा को 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर रबाडा ने इस साझेदारी का अंत किया। ब्लैकवुड अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। चाय तक वेस्टइंडीज ने 27 ओवर में 93/6 का स्कोर बना लिया था।
चाय के बाद, जेसन होल्डर के रूप में वेस्टइंडीज को सातवां झटका लगा। वह 18 रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोसेफ बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन बनाकर चलते बने। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्लैकवुड को भी रबाडा ने चलता किया और वह 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 159 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने आखिरी विकेट गंवाया और केमार रोच 12 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह वेस्टइंडीज़ की पारी समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने छह विकेट चटकाए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाये थे, जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाये थे।