South Africa announced test squad for Bangladesh tour: बांग्लादेश में तनावपूर्ण माहौल के कारण कुछ समय पहले ही महिला टी20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट कर दिया गया था और तब से कयास लग रहे थे कि दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज के लिए दौरा करेगी या नहीं। अब दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित करके बांग्लादेश जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। दोनों टीम के बीच 21 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत होगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा ही संभालेंगे, जबकि एशियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को स्क्वाड में रखा गया है। वहीं मैथ्यू ब्रीट्जके एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
सेनुरान मुथुसामी की हुई दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में वापसी
बांग्लादेश में स्पिनर्स के लिए मददगार पिचें होती हैं, इसी वजह दक्षिण अफ्रीका ने केशव महाराज और डेन पेडिट का साथ देने के लिए सेनुरान मुथुसामी को भी मौका दिया है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। मुथुसामी बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में 3 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं, जबकि बल्लेबाजी में 102 रन बनाए हैं।
लुंगी एनगीडी को नहीं मिली जगह
तेज गेंदबाजी आक्रमण में कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, डेन पीटरसन और ऑलराउंडर वियान मुल्डर हैं। लुंगी एनगीडी टीम में नहीं चुने गए हैं। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि उन्हें फिटनेस की वजह से या फिर वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए नहीं चुना गया है।। वह वर्तमान में यूएई दौरे का हिस्सा हैं जहां दक्षिण अफ्रीका व्हाइट बॉल सीरीज में आयरलैंड से खेल रहा है। सीपीएल में खेल रहे एनरिक नॉर्खिया को भी टीम में नहीं चुना गया है जबकि मार्को जानसेन और गेराल्ड कोएट्जी ब्रेक पर हैं और दोनों को लेकर ही विचार नहीं किया गया।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, डेन पैटरसन, डेन पेडिट, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), काइल वेरेन (विकेटकीपर)
बांग्लादेश दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को पहला टेस्ट ढाका में 21 से 25 अक्टूबर के बीच खेलना है, जबकि दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच चटगांव में होगा। दक्षिण अफ्रीका की नजर दोनों मुकाबलों को जीतकर अगले साल होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर होगी। दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अब तक छह मैच खेले हैं और अभी उसके छह टेस्ट बाकी हैं। टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 38.89 के पीसीटी के साथ छठे स्थान पर है। उसने अभी तक दो जीत और तीन हार दर्ज की हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।