First South Africa v England ODI Postponed Due To Positive Coronavirus Testदक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में एक के बाद एक मुकाबले रद्द हो रहे हैं। दूसरा वनडे मैच भी रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड के दो अपुष्ट कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों की खबर के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने साझा बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की। इससे पहले भी दो बार वनडे मुकाबले रद्द हो चुके हैं। कोरोना वायरस के समय में किसी भी सीरीज में इस तरह पहली बार देखने को मिला है जब इतनी बार मुकाबला रद्द करना पड़ा हो।इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके बाद केपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाला पहला मुकाबला रद्द कर दिया गया था। पहला वनडे रविवार को पार्ल में खेला जाना तय हुआ लेकिन इसे भी रद्द कर दिया गया। स्टाफ मेम्बर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आया, इसके बाद मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया गया।दक्षिण अफ्रीका में बायो बबल में भी परेशानीपहला वनडे पूरी तरह से रद्द मानकर दूसरा वनडे 7 दिसम्बर को केपटाउन में आयोजित होना तय हुआ लेकिन यह भी रद्द हो गया। इस बार इंग्लिश टीम से संक्रमित व्यक्तियों की खबर सामने आई। हालांकि पॉजिटिव नामों के बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है लेकिन दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज को शायद ग्रहण लगा है। बायो बबल में इस तरह से कोरोना संक्रमण का प्रवेश पहली बार देखा गया है।JUST IN: The second ODI between South Africa and England will not be going ahead on Monday, 7 December.CSA and the ECB are awaiting the outcome of the independent ratification of the two unconfirmed positive COVID-19 tests from the England camp. pic.twitter.com/u3AaxHTZOa— ICC (@ICC) December 6, 2020आईपीएल दो महीने तक चला लेकिन वहां एक भी सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। दक्षिण अफ्रीका में बायो बबल के बाद भी इस तरह संक्रमितों का सामने आया चिंता का विषय कहा जा सकता है। देखना होगा कि वनडे सीरीज का अब क्या होता है। ऐसा लगता है कि यह सीरीज पूरी तरह से रद्द की जाएगी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को भारी राजस्व नुकसान भी होगा।