Gerald Coetzee Ruled Out From Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गए हैं। उससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कोएट्जे को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया था। हालांकि इंजरी की वजह से वो अब ना केवल ट्राई सीरीज बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं। दक्षिण क्रिकेट टीम के लिए यह एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए गेराल्ड कोएत्जी को दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालांकि टीम का ऐलान होने के कुछ ही घंटे बाद खबर आई कि कोएत्जी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं किया जाएगा।
गेराल्ड कोएत्जी टीम में चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद हुए बाहर
एनरिक नॉर्ट्जे की इंजरी के बाद गेराल्ड कोएत्जी को दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में उनका रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। ऐसी संभावना थी कि कोएत्जी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका टीम में चुना जाएगा। इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी सेलेक्ट किया गया था। हालांकि अब इस सीरीज के आगाज से पहले ही खबर आ रही है कि कोएत्जी ट्राई नेशन सीरीज से बाहर हो गए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उनका सेलेक्शन नहीं किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई सारी टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी की समस्या से जूझ रही हैं। अगर बात करें तो भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हैं। उनको लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। जबकि पाकिस्तान के सैम अयूब चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों की इंजरी ने हर एक टीम की मुश्किल बढ़ा दी है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रोटियाज टीम कोएत्जी के रिप्लेसमेंट के तौर पर किन्हें टीम में शामिल करेगी।