दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान करके चौंकाया, वर्ल्ड कप से पहले टीम को दिया झटका

        क्विंटन डी कॉक - दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक - दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के ऐलान के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अफ्रीकी टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक (Quinton De Kock) का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे।

वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट लेंगे डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका द्वारा वर्ल्ड कप टीम के घोषणा के कुछ देर बाद यह खबर सामने आई है कि क्विटंन डी कॉक वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। क्विटंन डी कॉक अफ्रीकी टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले उनके इस फैसले ने दक्षिण अफ्रीकी फैंस को हैरान कर दिया है। फैंस को यह यकीन नहीं हो रहा है कि डी कॉक ने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का फैंसला कर लिया है। अब दक्षिण अफ्रीकी टीम की यही कोशिश रहेगी कि वह वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस दिग्ग्ज खिलाड़ी को वर्ल्ड कप जीताकर विदाई दे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम ऐसा कर पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

आपको बता दें कि क्विटंन डीकॉक ने वनडे से पहले 2021 दिसंबर में 29 वर्ष की उम्र में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट को भी अलविदा कह दिया था। उस समय सभी डीकॉक के इस फैसले से काफी हैरान थे। क्विटंन डी कॉक का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में 54 टेस्ट, 140 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान डी कॉक के बल्ले से टेस्ट में 3300 रन, वनडे में 5966 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2277 रन निकले हैं। टेस्ट में डी कॉक ने 6 शतक, टी20 में 1 और वनडे मुकाबले में 17 शतक ठोके हैं। डी कॉक के लिए यह वर्ल्ड कप अब बहुत खास होगा ऐसे में वह इस विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now