दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज (SA vs WI) का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जमकर रनों की बारिश देखने को मिल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाये, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी तूफानी शुरुआत की और रिकॉर्ड बनाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 258/5 का स्कोर बनाया। कैरेबियाई बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने जबरदस्त पारी खेली और वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज टी20 शतक जड़ दिया। उन्होंने 39 गेंदों में शतक बनाया और क्रिस गेल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके बल्ले से 46 गेंदों में 10 चौके और 11 छक्के की मदद से 118 रनों की पारी आई। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 27 गेंदों में 51 और रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाये। इस तरह वेस्टइंडीज ने एक बड़ा स्कोर बनाया।
दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया
259 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को तूफानी शुरुआत की जरूरत थी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस दौरान डी कॉक ज्यादा तूफानी अंदाज में नजर आये और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20 अर्धशतक बनाते हुए मात्र 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हेंड्रिक्स ने भी कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले। इस तरह पहले छह ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 102/0 का स्कोर बनाया और पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इससे पहले टी20 मुकाबले में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 98/4 का स्कोर बनाया था।