17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर के बाहर आगामी टेस्ट सीरीज (AUS vs SA) के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में चोट से उबर चुके रासी वैन डर डुसेन और टेम्बा बवुमा की वापसी हुई है। वहीं युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को पहली टेस्ट टीम में जगह मिली है। बवुमा आखिरी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं डुसेन सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और कुछ समय के लिए बाहर होना पड़ा था।
22 वर्षीय कोएट्जी का घरेलू क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अपनी टीम टाइटंस के लिए अभी तक 13 मैचों में 28.82 की औसत से कुल 40 विकेट अपने नाम किये। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 47 रन देकर चार विकेट लेना रहा।
इसके अलावा थ्यूनिस डी ब्रूइन की भी वापसी हुई है। वह आखिरी बार 2019 में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे। उनका टाइटंस के लिए हालिया घरलू सत्र अच्छा रहा, जहां उन्होंने प्रभावशाली 41.83 की औसत से रन बनाए, जिसमें मैचों के अंतिम दौर में टाइटल जिताने में 143 रन शामिल थे।
वहीं विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को भी शामिल किया गया है। उन्हें बैकअप विकेटकीपर रयान रिक्लेटन की जगह चुना गया है, जो चोटिल हो गए हैं। क्लासेन ने भी 2019 से प्रोटियाज के लिए लाल गेंद से कोई भी मैच नहीं खेला है।
दक्षिण अफ्रीका टीम एक दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। वे वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में नंबर 2 हैं, लेकिन उन्हें जून 2023 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले फाइनल की दौड़ में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएट्जी, थ्यूनिस डी ब्रूइन, सारेल इरवी, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, ग्लेनटन स्टुरमैन, रासी वैन डर डुसेन, काइल वेरेन (विकेटकीपर), खाया जोंडो।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम
9-12 दिसंबर: टूर गेम, ब्रिस्बेन
17 से 21 दिसंबर: पहला टेस्ट, ब्रिसबेन
26 से 30 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, मेलबर्न
4 से 8 जनवरी: तीसरा टेस्ट, सिडनी