दक्षिण अफ़्रीकी (South Africa) राष्ट्रीय टीम में आईपीएल का प्रभाव साफ़ तौर पर देखने को मिला है। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कुछ खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। दस में से पांच खिलाड़ी वनडे टीम में हैं और वे टी20 टीम में नहीं होंगे। आईपीएल के चलते दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ियों को टी20 टीम में नहीं लिया गया। कुछ नए खिलाड़ी टीम में शामिल किये गए हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक रिलीज में बताया है कि बीसीसीआई के साथ अग्रीमेंट के तहत जो खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए अनुबंधित हैं, उन्हें अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने के लिए पहले रिलीज कर दिया जाएगा।
दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पांच खिलाड़ी कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर और एनरिक नॉर्टजे हैं, जिनमें से सभी का चयन टी20 टीम के लिस निश्चित रूप से होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि ये खिलाड़ी वनडे टीम में शामिल किये गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम
टेम्बा बवुमा (कप्तान), ब्युरेन हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, एंडील फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स, रैसी वैन डर डुसेन, जूनियर डाला, लुठो सिपामला, वियान मल्डर, सिसंडा मगाला, काइल वेरेयने, डैरेन डुपविलिन, लिजर्ड विलियम्स।
दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम
टेम्बा बवुमा (कप्तान), बीजोर्न फोर्च्यून, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, रैसी वैन डर डुसेन, जानेमन मलान, सिसंडा मगाला, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, लुठो सिपामला, काइल वेरेयने, पीट वैन बिज्लोन, मिगाइल प्रिटोरियस, लिजर्ड विलियम्स, विहान लुब्बे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम का सफेद बॉल कप्तान बनाए जाने के बाद टेम्बा बवुमा की यह पहली सीरीज होगी। 27 मार्च को सभी खिलाड़ी प्रिटोरिया में एकत्रित होंगे। वनडे और टी20 मुकाबलों की सीरीज 2 से लेकर 16 अप्रैल के बीच खेली जाएगी। पाकिस्तान की टीम कुछ दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी।