SA vs IND: टेस्‍ट क्रिकेट खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका सबसे मुश्किल देशों में से एक, भारतीय ऑलराउंडर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One
शार्दुल ठाकुर को आगामी टेस्‍ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है

भारतीय टीम (India Cricket Team) के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) में टेस्‍ट क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्‍पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट खेलेगी।

32 साल के ठाकुर ने कहा कि क्रिकेटर्स के लिए जरूरी है कि लक्ष्‍य निर्धारित करने से पहले पिच के मिजाज को समझें। रविचंद्रन अश्विन के साथ इंटरव्‍यू में शार्दुल ठाकुर के हवाले से कहा गया, 'टेस्‍ट क्रिकेट खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका सबसे मुश्किल देशों में से एक है। पिच स्थितियों को देखा जाए तो भले ही हम पूरे देश में खेले, यह उन देशों में से एक है, जहां आप उम्‍मीद नहीं कर सकते कि पिच से क्‍या मिलेगा। यह बहुत जरूरी है कि आप जाकर मैच खेले और मैच के दिन आप पिच की स्थिति को समझे, मैदान को समझे, यह कैसा बर्ताव कर रही है और अपने आप को उस हिसाब से ढाले। फिर इसके मुताबिक अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करें।'

ठाकुर ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका में ऊंचाई पर खेलना क्रिकेटर्स के लिए स्थितियों को समझने की आदत डालना है। उन्‍होंने कहा, 'इस समय मैं बस खुद को मौसम में ढालने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने सीखा कि यहां ऊंचाई है। तो जिस दिन आपको सांस लेने में कमी नहीं हो, जब आप कुछ रनिंग करें या गेंदबाजी करें। यह जरूरी है कि आप समझे कि कैसा महसूस कर रहे हैं।'

ठाकुर ने कहा, 'जब आपको सांस लेने में कमी हो, तो भी आप प्रबंध करते हैं और गेंदबाजी करते हैं। अगर आप बल्‍लेबाजी कर रहे हो तो विकेट के बीच दौड़ लगाने पर ध्‍यान देते हैं। यह मायने रखता है कि आप अपनी पारी किस तरह आगे बढ़ा रहे हैं। यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका में खेलना सबसे चुनौतीपूर्ण चीजों में से एक है।'

बता दें कि भारत ने 1992 से अब तक दक्षिण अफ्रीका में 23 टेस्‍ट खेले हैं। वो केवल 4 मैच जीतने में कामयाब हुई है। सुपरस्‍पोर्ट पार्क में भारत ने तीन मैचों में से एक जीता है। भारतीय टीम ने हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की और टेस्‍ट सीरीज में वो दमदार शुरुआत करने की कोशिश करेगी।

Quick Links