South Africa Predicted Playing 11 vs Afghanistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार से होगी और पहले मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान से काफी ज्यादा मजबूत है। लेकिन अफगान टीम कई बार बड़े उलटफेर कर चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका इस बात को बखूबी जनता है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी Playing 11 में धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल करना होगा। आइए देखते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की बेस्ट Playing 11 क्या हो सकती है।
टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी की जोड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में पारी की शुरुआत करती हुए नजर आ सकती है। कप्तान बावुमा पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं, टोनी डी जोरजी ने वनडे में अब तक मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया है।
टॉप ऑर्डर में अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाने की जिम्मेदारी रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन के कन्धों पर होगी। तीनों ही बल्लेबाज की गिनती टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में होती है और वे रन बनाने में सक्षम भी हैं।
डेविड मिलर फिनिशर के रोल में नजर आ सकते हैं। मिलर स्थिति के अनुसार गियर चेंज करने में माहिर हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अगर लय में हुआ था, तो अफगानी गेंदबाजों का बच पाना मुश्किल होगा।
कागिसो रबाडा तेज गेंदबाजी आक्रमण की करेंगे अगुवाई
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर होगी। इसमें मार्को यानसेन और लुंगी एनगीडी उनका साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, स्पिनर के तौर पर केशव महाराज और तबरेज शम्सी का प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय है। दोनों मिलकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की बेस्ट प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, केशन महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगीडी