इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने चार खिलाड़ियों को वापस बुलाया है। पांच खिलाड़ियों को रिलीज क्या गया था लेकिन उनमें से चार अब वापस टीम से जुड़ेंगे। टेम्बा बवुमा, ब्यूरन हेंड्रिक्स, कीगन पेटरसन और एंडिल फेहलुकवायो अंतिम मैच के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम की अंतिम एकादश के लिए वापस शामिल किये गए हैं। अंतिम मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का है। पहला मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका को दूसरे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है। अंतिम मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी। बवुमा ने घरेलू क्रिकेट में हाल ही में 180 रन की पारी खेली है इसलिए अंतिम एकादश में चुने जाने के ज्यादा आसार उनके नजर आ रहे हैं। ऊसी मैच की पहली पारी में हेंड्रिक्स ने तीन विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार के तीन कारण
चार खिलाड़ियों को वापस बुलाने के अलावा पांचवां खिलाड़ी रूडी सेकंड को नहीं बुलाया गया है इसलिए वे वॉरियर्स की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा और अंतिम मैच 24 जनवरी से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को इस मैच से निलंबित किया गया है। जो रुट को आउट कर गलत तरीके से जश्न मनाने के कारण उन्हें आईसीसी ने यह सजा दी है।