दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (AUS vs SA) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस सीरीज के बाद उन्हें तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। वहीं टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को झटका लगा है क्योंकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लेंटन स्टूरमैन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हो गए है।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह लिजाद विलियम्स को टीम में शामिल किया है। स्टुरमैन की बात की जाए तो उन्होंने इसी साल फरवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही एक और टेस्ट मैच खेला है। इन दोनों मैचों को मिलाकर उनके नाम महज एक ही विकेट है। अप्रैल में उन्हें कोविड-19 हो गया था। स्टुरमैन को सप्ताह के अंत में वॉरियर्स के लिए घरेलू प्रथम श्रेणी मैच के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के कारण अब उन्हें छह सप्ताह के लिए बाहर रहना होगा।
रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किये गए विलियम्स ने भी इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया है। उन्होंने अभी तक दो मुकाबले ही खेले हैं जिसमें तीन विकेट अपने नाम किये। विलियम्स ने घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी वजह से उन्हें ग्लेंटन स्टूरमैन के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए प्रोटियाज स्क्वाड में जगह दी गई है।
टेम्बा बवुमा, कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के सभी टेस्ट खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में कम से कम एक लाल गेंद का मैच जरूर खेलेंगे। बवुमा को आराम दिया गया है। रबाडा के वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है, और नॉर्टजे को अबू धाबी टी10 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया गया है। आपको बता दे कि यह टी10 लीग 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेली जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका का अपडेटेड स्क्वाड
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएट्जी, थ्यूनिस डी ब्रूइन, सारेल इरवी, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, लिजाद विलियम्स, रासी वैन डर डुसेन, काइल वेरेन (विकेटकीपर), खाया जोंडो।
दक्षिण अफ्रीका 9 से 12 दिसंबर तक ब्रिसबेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक टूर गेम खेलेगा। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से गाबा में शुरू होगा जिसके बाद मेलबर्न और सिडनी में क्रमश: बॉक्सिंग डे और नए साल का टेस्ट खेला जाएगा। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण है।