South Africa Squad Announced : इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। जैक कैलिस को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अगर अन्य बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो हाशिम अमला, मखाया नतिनी और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज भी दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में टीम काफी जबरदस्त नजर आ रही है और दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की अगर बात करें तो इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 22 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका समेत कई सारी टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके लिए एक-एक करके सभी टीमों का ऐलान हो रहा है।
इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के भी स्क्वाड का ऐलान हो गया है जिसका कप्तान पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को बनाया गया है। इसके अलावा अलवीरो पीटरसन, हाशिम अमला, जैक रूडोल्फ और मोर्ने वैन विक जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में नजर आएंगे। फरहान बहरादीन और हेनरी डेविड को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि बेहतरीन तेज गेंदबाज वर्नेन फिलैंडर और डेन विलास भी दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं कि पूरी टीम क्या है।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए दक्षिण अफ्रीका का पूरा स्क्वाड
जैक कैलिस (कप्तान), अलवीरो पीटरसन, हाशिम अमला, जैक रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, मोर्ने वैन विक, फरहान बहरादीन, हेनरी डेविड्स, थंडी शबालाला, वर्नेन फिलैंडर, एडी ली, डेन विलास, गारनेट क्रगर और मखाया नतिनी।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम का कप्तान सचिन तेंदुलकर को बनाया गया है। जबकि युवराज सिंह समेत कई सारे धाकड़ खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। पिछले कुछ सालों में लगातार यह देखने को मिला है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खिलाड़ी अब तमाम तरह की लीग्स में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बार भी पूर्व दिग्गज सितारे एकसाथ खेलते हुए दिखाई देंगे और फैंस को वही पुराना रोमांच देखने को मिलेगा।